बेलगहना की खबरें

बेलगहना

रविराज रजक

कोटा ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने मनोहर सिंह ध्रुव

दिनांक 27 6 2020 को कोटा ब्लॉक के जनपद पंचायत में सरपंच संघ की बैठक आहूत की गई थी जिसमें कोटा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित हुए जिन्होंने आपसी राय मशवरा कर निर्विरोध मनोहर सिंह ध्रुव को सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया सभी सरपंच ने मनोहर सिंह को बधाई दिया

सरपंच संघ
जनपद पंचायत कोटा
अध्यक्ष– मनोहर सिंह ध्रुव(रतखंडी सरपंच)
संरक्षक– मति जमुना निरंजन पैकरा(नोगोई सरपंच)
उपाध्यक्ष
1 सूर्यभान सिंह (बिल्लीबन्द)
2 विजय कोल( सक्तिबहरा)
3 श्रीमती रजनी मरकाम
4 श्रीमती जया कुमारी
5 श्रीमती ममता बंजारे
6 संत कुमार रात्रे
कोषाध्यक्ष

सुपेत सिंह उद्देश (सोनसाय नवागांव)
सचिव
हेम सिंह कंवर(आमगोहन)
सह सचिव
परमेश्वर मिरी ( खैरझिति)
श्रीमती पावे टोप्पो
मीडिया प्रभारी
भास्कर साहू(बरद्वार)
श्रीमती पूर्णिमा रामचंद्र(पंडरा पथरा)
आप सभी को दिल से बधाई ।आप सभी संघ की मर्यादा को बनाये रख कर क्षेत्र विकास के लिए ततपर होकर काम करना है।


छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदने से पशु पालन को मिलेगा प्रोत्साहन

छतीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आगामी हरेली त्यौहार से गोबर खरीदने का घोषणा किया गया है ,जिससे किसानों और पशुपालकों में हर्ष की लहर व्याप्त है।
ब्लॉक कांग्रेस बेलगहना के अध्यक्ष सन्दीप शुक्ला ने इस योजना को किसानों के हित मे बताते हुए कहा कि अब गौधन सड़कों में नही दिखेंगे,क्योंकि जो गाय दूध नही देती थी उसे पशुपालक खुले में छोड़ देते थे ।पर अब सरकार गोबर खरीदेगी तो उसका भी ध्यान रखा जाएगा जिससे किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा ,और पशुपालन को बढ़ावा भी मिलेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए किसानों से पशुपालन की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

व्यापारी संघ की बैठक हुई संपन्नअमित गुप्ता बने व्यापारी संघ के अध्यक्ष


आज बेलगहना के धर्मशाला में व्यापारी संघ की मीटिंग आहूत की गई । इस बैठक में अमित गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। अमित गुप्ता ने बताया कि शनिवार को बेलगहना बंद रहेगा। वही वर्षों से चला आ रहा सप्ताहिक बाजार रविवार को ही लगेगा ।यदि किसी व्यापारी की मृत्यु हो जाती है, तो मेरे द्वारा ₹11000 की सहायता राशि उस व्यापारी के परिवार वालों को दी जाएगी ।दूध डेयरी व फल दुकान एवं मेडिकल स्टोर शनिवार को खुले रहेंगे ।वर्षों से बेलगहना नगर में व्यापारी संगठन की मांग चली आ रही थी जो आज जाकर खत्म हुई ।व्यापारियों में खुशी की लहर दिख रही थी कि आज जाकर बेलगहना में व्यापारिक संगठन तैयार हुआ सभी व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *