मोटरसायकिल चोर और खरीददार चढ़े पुलिस के हत्थे

बेलगहना

रविराज रजक-बेलगहना पुलिस चौकी ने मोटरसायकिल चोर को एक मोटरसाइकिल के साथ और दो खरीददारों गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।खरीददारों से भी दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

बेलगहना पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि जस्टिन टोप्पो पिता गबरेल टोप्पो उम्र 34 साल साकिन माटी नाला टाटीदार चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राम खोंगसरा आमागोहन में ग्राहक तलाश कर रहा है ।इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर मुखबीर सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के आमागोहन खोनसरा रवाना हुआ, जो मुखबिर की निशानदेही पर गवाह हेमलाल प्रजापति एवं मोहम्मद जावेद के सामने ग्राहक तलाश कर रहे जोस्टिंग टोप्पो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि तीन मोटरसाइकिल गौरेला पेंड्रा एरिया से 2 वर्ष पूर्व चोरी किया था।चोरी के एक मोटर साइकिल लाल रंग के पैशन प्लस क्रमांक सीजी 11 4668 अपने पास रखना व चोरी के अन्य एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर काला नीला रंग क्रमांक सीजी 03 481 को मोहम्मद मुस्ताक कुरेशी पिता मोहम्मद कायूम उम्र 33 वर्ष निवासी बाजार पारा आमागोहन को एवं एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स सिल्वर नीले रंग को मोनू केसरवानी पिता राम बाबू केसरवानी उम्र 25 वर्ष साकिन बाजार पारा आमागोहन के पास बेच दिया जाना बताया।आरोपी की निशानदेही पर दोनो खरीददारों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया।आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379,411,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनो को रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *