मस्तूरी
सूरज सिंह- मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना में कार्यरत आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।आरक्षक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद थाने को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना का एक आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।आरक्षक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे पचपेड़ी थाना स्टाफ को क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है।साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भी भेज दिए गए है।इस बीच आरक्षक के संपर्क आये लोगो की जानकारी जुटाकर उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा रहा है।थाना स्टाफ सहित कुल 24 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।पचपेड़ी थाना परिसर को कंटेन्मेंट जोन में बदल दिया गया है।और जब तक सभी के रिपोर्ट सामान्य नही आ जाते पचपेड़ी थाना का सारा काम मस्तूरी थाने से संचालित होता रहेगा।यह व्यवस्था आगामी आदेश तक लागू रहेगी।