शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने की मांग के साथ ‘प्रयास सेवा फाउंडेशन’ के युवकों ने सौंपा ज्ञापन

तख़तपुर

ब्यूरो- ग्राम पंचायत पूरा के प्रयास सेवा फाउंडेशन के युवकों ने तहसीलदार और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत में किए जा रहे बेजा कब्जा को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेजा कब्जा किए जाने से गांव में गोचर भूमि और आबादी तथा आम निस्तारित की समस्या उत्पन्न हो रही है।


ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा किया जाना आम बात है। कई ग्राम पंचायतों में बेजा कब्जा का विरोध होता है तो कहीं पर विरोध नहीं होता। तखतपुर क्षेत्र पूरा ग्राम पंचायत में भी बेजा कब्जा को लेकर गांव के युवकों द्वारा बनाया गया ‘प्रयास सेवा फाउंडेशन’ अब मुखर होकर विरोध में सामने आ गया है ।प्रयास सेवा फाउंडेशन के युवकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बेजा कब्जे को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत पूरा और आश्रित ग्राम छीरहा ग्रामीणों के द्वारा अनावश्यक रूप से शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा किया जा रहा है कइयों द्वारा किया जा चुका है ।इसके कारण ग्राम वासियों को मवेशियों के चारागाह की गंभीर समस्या तथा आम निस्तारित की समस्या उत्पन्न हो गई है ।ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत पूरा में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया जाना आवश्यक हो गया है। इसलिए ग्राम पंचायत पूरा और आश्रित छिरहा में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत साहू, संजय साहू, अक्षय कौशिक, सोमेश कौशिक, हिमांशु साहू, रतिराम केवरत, भागीरथी धुर्व, देवी प्रसाद साहू, सुरेश साहू, रामजी केवरत, बबलू साहू भवानी साहू, अनिस साहू शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *