मस्तूरी
सूरज सिंह- मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में पंचायत सचिव ने 14 वें वित्त के पैसों की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच ,दुकानदार, और तत्कालीन सीईओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन किया है।इस आवेदन में सात लाख उनतीस हजार पांच सौ की गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोकड़ी में 14 वित्त की राशि मे से सात लाख उनतीस हजार पांच सौ की हेरा फेरी की शिकायत करते हुए पचपेड़ी थाना में एफआईआर करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन किया गया है जिसमे पंचायत के पूर्व सरपंच डीलेश पटेल, दुकानदार गायत्री ट्रेडर्स जांजगीर चाम्पा के संचालक और डीआर जोगी तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तुरी के नाम पर रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन किया गया है। इन तीनो पर आरोप है कि इन्होंने पंचायत सचिव के बगैर ही सात लाख उनतीस हजार पांच सौ पंचायत के खाता संख्या 915010041403710 से सचिव रामनारायण के डिजिटल सिग्नेचर का दूरुपयोग कर निकाला गया है ।हालांकि इसमें रामनारायण सूर्यवंशी सचिव का कहना है कि उनको इन सबकी जानकारी ही नही थी ।जनपद में बाबू के कहने पर अपना डोंगल बाबू के पास छोड़ दिया था,जिसका दुरुपयोग किया गया और मुझे फसा दिया गया। इस बारे में उन्होंने जिलापंचायत में उसी समय लिखित में शिकायत किया हुआ है जिसकी कॉपी उनके पास है। वही इस पूरे मामले में पूर्व सरपंच डीलेश पटेल कुछ बोलने से बच रहे है। वही इस पूरे मामले में वर्तमान कोकड़ी सरपंच व सचिव अपनी एडी चोटी का जोर लगा कर घपलेबाज को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का ठान लिए है।