भाजपा कार्यकर्ता जन जन को बता रहे केंद्र सरकार की उपलब्धियां!

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो-मोदी 2.0 सरकार की एक साल की उपलब्धियों को भाजपा कार्यकर्ता घर घर जान संपर्क कर पहुंचा रहे हैं।राःट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर तख़तपुर भाजपा कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रो में जन सम्पर्क कर एक वर्ष की उपलब्धियों को बता रहे है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा जी के निर्देशानुसार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियो को हर बूथ में पहुंचाने के निर्देश का पालन करते हुए तखतपुर मंडल में खम्हरिया (काठाकोनी) केकती, कुंआ तथा खम्हरिया (करनकापा) में सघन प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार श्रीमती हर्षिता पांडेयने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में ही देश और आम जनता के हित में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व निर्णय लिया है चाहे वह काश्मीर का धारा 370और 35 ए का मामला हो या अरसे से लंबित राम मंदिर का मुद्दा , मुस्लिम बहनों के हित में तीन तलाक का मामला हो या राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन कानून सभी निर्णय वोट की चिंता किये बगैर देश और समाज के हित में साहस के साथ लिए गये है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय, महामंत्री प्रदीप कौशिक, नैन लाल साहू, मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, डा0 नवीन पाली, बिहारी कौशिक, शैलेन्द्र कौशिक, विनोद कौशिक, सेवा राम यादव, भागवत वस्त्रकार, डाकेश्वर कौशिक, जगत राम साहू, प्रमोद शर्मा, बंशी लाल कश्यप, दुईज राम कश्यप, उमेंद सिंह, प्रीतम कश्यप, अमोल दास सहित अन्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *