मस्तूरी
सूरज सिंह- एक तरफ सरकार क्वारंटाइन सेंटरों में अच्छी व्यवस्था का ढोल पीट रही है तो दूसरी ओर क्वारंटाइन सेंटरों से आ रही खबरे ‘ढोल का पोल’ खोल रही है।ग्राम पंचायत सुलौनी के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूरों के भोजन में छिपकली मिलने से मजदूरों में आक्रोश है।वही इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति और अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200607-WA0001-1024x768.jpg)
क्वारंटाइन सेंटरों के अच्छी व्यवस्था के सरकारी दावों की पोल क्वारंटाइन सेंटरो से रोज निकल रही खबरों और मजदूरों के आक्रोश से खुल रही है।जिम्मेदार अफसर शासन तक सही झूठी सूचनाएं भेज रहे हैं।क्योंकि जमीनी अमला अपना काम सही तरीके से नही कर रहे हैं।ताज़ा मामला ग्राम पंचायत सुलौनी का है,जहाँ क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूरों के दाल में मरी हुई छिपकली मिलने से पहले तो मजदूर दहशत में आ गए फिर उनका आक्रोश पंचायत प्रतिनिधियों पर उतरा।सुलौनी क्वारंटाइन सेंटर में कल रात को परोसे गए भोजन में मजदूरों को चावल ,दाल और सब्जी था।लेकिन मजदूर खाना खाने बैठे तो।परोसे गए दाल में मरी हुई छिपकली मिली।इससे मजदूर पहले तो डर गए मगर बाद में पंच और सरपंचो पंर गुस्सा उतरते हुए क्वारंटाइन सेंटर में नही रहने की बात कही।इस पर सरपंच द्वारा दाल नही खाने और व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया गया।सरपंच ने बताया कि ग्राम सचिव और पटवारी को नोडल बनाया गया है,मगर वे कभी आते ही नही और न ही किसी प्रकार की सहयोग उनके द्वारा किया जा रहा है ।वे न ही फोन कर के जानकारी लेते कोई जिम्मेदार अधिकारी भी यहां कभी नही आये ।सरपंच ने सचिव और पटवारी की शिकायत एसडीएम,तहसीलदार और जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से करने की बात कही है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200607-WA0000-1024x768.jpg)