तख़तपुर
ब्यूरो- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज युवा श्रीवास समाज ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया और हर वर्ष वृक्ष लगाने का निर्णय लिया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200605-WA0022.jpg)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीवास समाज युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कोरोना वैश्विक महामारी में सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए श्रीवास समाज के युवाओं ने विभिन्न छायादार, फलदार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण कर इसके संरक्षण का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के अवसर पर अधिवक्ता अंकित श्रीवास ने कहा कि हम प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते आ रहे है, एवं आगे भी पर्यावरण संरक्षक हेतु वृक्षारोपण करते रहेंगे।उन्होंने युवाओं से वृक्ष लगाने का आह्वान भी किया, ताकि युवा पर्यावरण के संरक्षक एवं संवर्धन हेतु आगे आये। युवा सामाजिक कार्यकर्ता ई.देवेन्द्र श्रीवास ने कहा कि हम केवल घर पर ही नहीँ अपितु घर के आसपास भी वृक्ष लगाये एवं इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी खुद ले ताकि वह एक वृक्ष का रूप ले पूरे सामाज को लाभान्वित कर सके, उन्होंने आसपास साफ सफाई रख जीवन को खुशहाल एवं हराभरा रखने की बात भी कही। वृक्षारोपण के इस आयोजन में ई.देवेन्द्र श्रीवास, राकेश श्रीवास, ई.शारदा प्रताप श्रीवास, मोहन श्रीवास, आनंद श्रीवास, विक्रम वर्मा एवं महेन्द्र श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित थे।