अस्थि विसर्जन के लिए जिला कांग्रेस ने ,मृतक के परिजनों को विशेष बस से प्रयागराज भेजा।

बिलासपुर

ब्यूरो- लॉक डाउन अवधि में अपने परिजनों के अस्थि विसर्जन नहीं कर पाने वाले लोगो को जिला कांग्रेस कमिटी की पहल पर बस द्वारा प्रयागराज भेजा गया है।कुल 36 परिवारों के परिजनों को कलेक्टर की अनुमति और रास्ते मे खाने पीने की व्यवस्था के साथ प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है।लोगो के बीच जिला कांग्रेस कमिटी की इस पहल की खूब चर्चा है।

अस्थि विसर्जन हिन्दू अन्त्यकर्म संस्कार का एक प्रमुख अंग है।लेकिन कोरोनाके कारण धार्मिक स्थलों पर आवा-जाही पर रोक और यात्रा के साधनों के पहिये थमे होने के कारण लॉक डाउन की अवधि के स्वर्गवासी हुए व्यक्तियों का अस्थि विसर्जन नही हो पाया है।इसे ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ऐसे परिवार के परिजनों ,जिनके यहां लॉक डाउन अवधि में किसी प्रियजन के निधन होने जैसी घड़ी आयी थी,को अस्थि विसर्जन के लिए बस की व्यवस्था कराकर प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है।कलेक्टर की अनुमति और खाने पीने की व्यवस्था के साथ 36 लोगो के जत्थे को अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा पूजा अर्चना पश्चात रवाना किया गया।इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमिटी(ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के माध्यम से अस्थि विसर्जन की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों से आवेदन और अन्य जरूरी दस्तावेज मंगाए थे ।इसके लिए जिले के विभिन्न ब्लॉक से कुल 36 परिवारों ने आवेदन दिया था ।इन्ही परिवार के सदस्यों को आज कांग्रेस भवन बिलासपुर से स्पेशल बस द्वारा प्रयाग राज के लिए भेजा गया है।तखतपुर ब्लॉक काँग्रेस कमिटी।के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने बताया है कि तख़तपुर से इस यात्रा के लिए 5 परिवार ने पंजीयन कराया था ।जिला कांग्रेस कमिटी की इस पहल के लिए लोग मुक्तकंठ से साधुवाद दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *