लिमतरा हुआ कंटेन्मेंट जोन घोषित, मिला था एक कोरोना पॉजिटिव मजदूर!

मस्तूरी

सूरज सिंह-मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा गाँव के क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना मरीज मिलने के बाद गाँव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।यहाँ दिल्ली से स्पेशल ट्रेन से आया एक 40 वर्षीय मजदूर का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।

मस्तुरी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लिमतरा (दर्रीघाट)में 40 वर्षीय मजदूर ,जो दिल्ली काम करने गया हुआ था ।कुछ दिन पहले श्रमिक ट्रैन में लौटा था और ग्राम पंचायत लिमतरा में ही पंचायत प्रतिनिधियों के संरक्षण में स्कूल भवन पर कोरोटिन में रखा गया था।मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद गाँव को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित करते हुए तीन किलोमीटर के क्षेत्र को बफर क्षेत्र घोषित कर सिया गया है।इसके बाद गांव में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और लोगो के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है। मजदूर के पॉजिटिव पाए जाने के बादग्राम पंचायत के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में ग्राम पंचायत लिमतरा में हड़कंप मचा हुआ है। और गाँव के चारो ओर गतौरा,परसदा, कर्रा,दर्रीघाट के बीच के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।कंटेन्मेंट क्षेत्र में लोगो को किसी भी कार्य के।लिए घर से बाहर नही निकलना है।आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *