कोरोना पॉजिटिव क्वारंटाइन क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित, लोगो के घर से निकलने पर लगी पाबंदी!

तख़तपुर

ब्यूरो- तखतपुर क्षेत्र से कल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने के बाद ,आज तखतपुर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है,और तखतपुर के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी कारण से लोगो के बाहर निकलने को प्रतिबंधित कर दिया गया है।इस दौरान बाजार में कोई भी दुकान नहीं खुलेगा और सारी सुविधाएं होम डिलीवरी के जरिए लोगों पर उपलब्ध हो पाएंगी।इसी तरह करनकापा खम्हरिया, ढनढन, को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए इन गांवों के तीन किलोमीटर के परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।


प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही कोरोना की बढ़ती संख्या में प्रशासन की नींद उड़ा दी है।एक तरफ प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था देखनी है ,तो दूसरी ओर कोरोला को फैलने से भी रोकना है ।इसके कारण प्रशासन को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। कल तखतपुर के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों से चार मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए जानेे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और आज सुबह बाजार के सभी दुकानों को बंद करा दिया गया ।अभी तक आवश्यक सुविधा मे शामिल मेडिकल दुकानें भी बंद करा दी गई। उसके बाद नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद रूप तिवारी,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रश्मीत कौर चावला और तहसीलदार तथा प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र जोशी तथा थाना प्रभारी ने कर बैठक कर जानकारी दी कि तखतपुर नगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है ।और यहां पर लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना रोक लगा दिया गया है ।जरूरी कार्यों के लिए भी बाहर नहीं निकलेंगे। यदि उन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता है तो वह प्रशासन के प्रतिनिधियों को बताकर होम डिलीवरी पर वह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।इस दौरान नगर के सारे बाजार तो पूर्णता बंद रहेंगे ही मेडिकल भी बंद रहेंगे और दूध वाले भी नहीं आ जा सकेंगे। यह व्यवस्था नये आदेश के आने तक जारी रहेगा। सभी जनप्रतिनिधियों को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने वार्ड् के लोगों को कंटेनमेंट एरिया घोषित होने की जानकारी देते हुए घरों में ही रहने की समझाइश दें और उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर आपको संपर्क करने के लिए कहें।

तख़तपुर के मनियारी पुल के पास बैरिकेटिंग कर मुख्य मार्ग को।सील कर दिया गया है ।अब बिलासपुर और मुंगेली की।ओर आने जाने वालों को बरेला बिजली आफिस के पास बाईपास होकर मोढ़े मार्ग के पास निकलना होगा। इसी तरह तख़तपुर के अन्य प्रवेश मार्गो की भी बैरिकेटिंग की जा रही है।

इसी तरह करनकापा खम्हरिया, ढनढन, को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए इन गांवों के तीन किलोमीटर के परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। इन गांवों के चारो ओर को सील कर दिया गया है।किसी भी व्यक्ति के आने या जाने पर रोक लगा दिया गया है।

देखें आदेश

ज्ञातव्य है कि कल तखतपुर क्षेत्र के खम्हरिया,करनकापा, ढनढन ,जेएमपी कॉलेज और मोहन वाटिका क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें बिलासपुर ले जाया गया है।यह चारों मजदूर स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से दिल्ली और गुजरात से आए थे। जिनका रेलवे स्टेशन पर ही सैंपल लिया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसके बाद प्रशासन ने आज एहतियातन तखतपुर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है,और बाजार की सभी दुकाने बंद कराकर लोगों के घर से बाहर निकालने पर पाबंदी लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *