Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

एनसीसी कैडेट आज से संभालेंगे समाजिक दूरी की जिम्मेदारी,कल मिली है ट्रेनिंग।

  • Posted on May 21, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो- तखतपुर शहर के आसपास सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों को सामाजिक दूरी के साथ कोविड-19 के लिए शासन के निर्देशों का पालन कराने के लिए 28 एनसीसी कैडेट्स की सहायता ली जाएगी।यह कैडेट्स आज से विभिन्न स्थानों पर लोगों को कोरोना से निपटने के लिए जागरूक करेंगे और सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा शासन के निर्देशों को पालन कराने में मदद करेंगे।कल इसके लिए  शासकीय जेएमपी बालक हाई स्कूल में कैडेट्स को ट्रेनिंग दी गई थी।


 शासकीय जेएमपी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स आज से तखतपुर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और शासन के निर्देशों का पालन कराने के लिए उपस्थित रहेंगे ।तखतपुर के शासकीय जेएमपी बालक हाई स्कूल में कल 28 एनसीसी कैडेट्स को कोरोना वायरस से निपटने में सहायता करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में आए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए अधिकारी डॉ शरद कार्निवाल ने कैडेट्स को समाज में लोगों के बीच किस तरह से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरे लोगों को अपने स्वास्थ्य के बचाव के लिए जागरूक करना और समझाना है,बताया।इसी तरह छत्तीसगढ़ 7वीं बटालियन एनसीसी के अधिकारी ने एनसीसी कैडेट्स को अलग-अलग स्थानों पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए जा रहे कार्योंऔर बरती जा रही सावधानी के विषय में भी बताया ।तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने एनसीसी कैडेट्स को शासन के निर्देशों और कानूनी प्रावधानों के बारे में अवगत कराते हुए लोगों को किस तरह से इनके प्रति जागरूक करना है और निर्देशों का पालन कराना है । साथ ही आने वाली व्यवहारिक समस्याओं और उनसे निपटने के तरीके भी बताए । शासकीय जेएमपी महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ विपिन अग्रहरि में सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि एनसीसी कैडेट्स अपेक्षित दायित्व को निर्वहन करने में पूरी तरह सफल रहेंगे और शासन के निर्देशों को लागू कराने में पुलिस के सहायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।यह एनसीसी कैडेट्स 28 से शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने और शासन के निर्देशों का पालन कराने में महती भूमिका निभाएंगे। इस दौरान इन लोगों का 50 लाख का बीमा रहेगा।

Post navigation

तख़तपुर क्षेत्र में मिले कोरोना मरीज, लोगो में दहशत !
छेड़छाड़ का आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI