तख़तपुर क्षेत्र में मिले कोरोना मरीज, लोगो में दहशत !

तख़तपुर

ब्यूरो- प्रवासी मजदूरों के साथ आया कोरोना अब छत्तीसगढ़।के हर जिले को अपनी चपेट में लेता जा रहा है।आज बिलासपुर से 5 मरीजों के पाए जाने की पुष्टी हुई है।जिनमे से चार तख़तपुर से तो एक मस्तूरी क्षेत्र से है।तख़तपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के पाए जाने से लोगो मे दहशत के साथ जानने की उत्सुकता भी देखी जा रही है।

बिलासपुर से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजो के पाए जाने की पुष्टि हुई है।एम्स से सभी पाँच लोगो के RTPCR पॉजिटिव आया है।इनमें से चार तख़तपुर क्षेत्र के हैं जिन्हें अलग अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था।सभी प्रवासी मजदूर हैं जो दिल्ली और गुजरात से ट्रेन से आये हैं इन सभी का सैंपल रेलवे स्टेशन में ही ले लिया गया था।आज उन्ही सैंपल के रिपोर्ट पॉजिटिव आये है।आज जिन चार मजदूरों के रिपोर्ट पॉजिटिव आये है। उनमें से एक करनकापा खम्हरिया क्वारंटाइन सेंटर ,एक ढनढन प्राइमरी स्कूल क्वारंटाइन से, एक बेलसरी का है जिसे जेएमपी हाई स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जबकि एक मजदूर सकर्रा का है जिसे मोहन मटका में क्वॉरेंटाइन रखा गया था और कल उसे बुखार की शिकायत होने पर सिम्स रिफर कर दिया गया था। इस तरह 4 कोरोनावायरस मरीज तखतपुर क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं जिनमें से एक पहले ही बिलासपुर रेफेर हो चुका है ,जबकि 3 को बिलासपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *