मस्तूरी
सूरज सिंह-मस्तूरी जनपद के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में रैलहा गांव में पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पट ने सील बट्टे से पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी।अपने अपराध का आभास होते ही पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम रैलहा निवासी लक्ष्य कौशले का अपत्नी पत्नी आराधना कोशले से किसी बात पर आज सुबह विवाद हो गया।दोनो के बीच हो रहे वाद विवाद में लक्ष्य तैश में आ गया और पास ही रखे सील बट्टे से पत्नी आराधना के सिर पर ताबड़ तोड़ वार कर दिया।इससे आराधना लहूलुहान हो वही पर ढेर हो गयी।लक्ष्य को अपने अपराध का बोध होते ही,उसने भी कीटनाशक का सेवन कर लिया।उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी लाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे सिम्स रेफेर कर दिया गया है।इधर पचपेड़ी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।झगड़े का कारण लक्ष्य द्वारा पत्नी आराधना के पर चरित्र पर शंका करना बताया जा रहा है।