मस्तूरी
सूरज सिंह-कोरोना ने लोगो को लोगो से दूर किया है मगर भावनाएं जागृत कर दिया है।लोग कठीन समय को पहचान कर एक दूसरे की मदद को आगे आ रहे है।कोई पीएम केअर फण्ड में दान कर रहा है तो कोई सीएम रिलीफ फण्ड में तो कोई स्थानीय स्तर पर अपने आप पास के जरूरतमंदों की मदद कर रहा है।इसी कड़ी में मस्तूरी क्षेत्र में और अछोटी जिला दुर्ग में संचालित संस्था सांदीपनि व उनके कर्मचारियों ने सीएम राहत कोष में एक लाख दान किया है।
विश्व भर में फैले कोरोनावायरस के रोकथाम व बचाव के लिए पूरे भारतवर्ष में लोग अपने अपने तरफ से आर्थिक सहयोग राज्य व केंद्र सरकार को कर रहे हैं,जिससे कोरोनावायरस से लड़ने में और लोगों की भलाई हो सके। इसी कड़ी में मस्तूरी जिला बिलासपुर व अछोटी जिला दुर्ग में संचालित संस्था सांदीपनि के कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों व संस्था द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई के लिए संयुक्त रूप से 100000 रुपए दान किया गया।। उक्त राशि का चेक संस्था द्वारा आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 को छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी को उनके निवास पर दिया गया। उक्त अवसर पर श्री रविंद्र चौबे जी द्वारा सांदीपनी परिवार का आभार व्यक्त किया गया।