तख़तपुर
ब्यूरो-लॉक डाउन अवधि में प्रतिबंधित सामग्रियों और कपड़ा दुकान में कपड़ा बेचते पाए जाने पर एसडीएम आनंदरूप तिवारी और एसडीओपी रश्मित कौर चावला ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर सामान जब्त कर विक्रेताओं को आगे की कार्यवाही के लिए थाना के सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तख़तपुर नगर में लॉक डाउन अवधि में भी कुछ दुकानों में सिगरेट, गुटखा पाउच और तम्बाकू बेचने तथा कपड़ा दुकानदारों द्वारा भी कपड़े का व्यापार करने की शिकायत लगातार हो रही थी।आज एसडीएम कोटा आनंदरूप तिवारी ,एसडीओपी कोटा रश्मित कौर चावला ,तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, और थाना प्रभारी पारस पटेल नगर में निरीक्षण के लिए निकले हुए थे।निरीक्षण के दौरान पुराना बस स्टैंड में महादेव कपड़ा दुकान का शटर आधा खुला दिखा।अंदर जांच करने पर कपड़ा बेचा जा रहा था,और बाकायदा रसीद भी काटी जा रही थी।लॉक डाउन अवधि में कपड़े का व्यापार छूट नही होने के कारण धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए।
दुकान से बेचा जा रहा कपड़ा और रसीद जब्त किया गया है।
इसी तरह निरीक्षण के दौरान तमेरपारा में एक किराना दुकान में सिगरेट जब्त किया गया है यहाँ भी विक्रेता के विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही कर खाद्य सुरक्षा विभाग को जांच के लिए कहा गया है।
वही नगर आते समय रास्ते मे एसडीएम और एसडीओपी के संयुक्त रूप से खमहरिया के पास तीन लोगों को एक लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया और तख़तपुर थाने के सुपुर्द किया गया है।