मस्तूरी
सूरज सिंह-मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना स्टाफ ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी का नामनाम ओंकार सूर्यवंशी पिता दूजे राम सूर्यवंशी उम्र 34 वर्ष साकिन मल्हार चौकी मल्हार है।
लॉक डाउन होने के वजह से प्रदेश में शराब की दुकान भी बंद है ।लेकिन इस बीच कई गांवों में महुआ शराब की अवैध बिक्री के साथ उनकी धर पकड़ भी जोरो पर है। ताजा मामला पचपेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेल्हा का है ।पचपेड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर वाले मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस में एक काले रंग के बैग में महुआ शराब लेकर बेल्हा से सलोनी की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर स्टाफ के साथ जलसों नाला पुल के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को एक काला रंग के बैग और बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ पकड़े गया।उसके बैग को चेक करने पर बैग में पांच नग पन्नी में करीबन एक 1 लीटर एवं नौ नग पन्नी में करीबन आधा आधा लीटर कच्ची महुआ शराब भरा मिला। व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम ओंकार सूर्यवंशी पिता दूजे राम सूर्यवंशी उम्र 34 वर्ष साकिन मल्हार चौकी मल्हार का होना बताया,जिन्हें शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने हेतु धारा 91 जा फ़ौ, का का नोटिस दिया गया। उसने अपने पास इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल,मोटरसाइकिल व शराब गवाहों के समक्ष जब्ती पत्रक के साथ जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने पर विधिवत मौके पर गिरफ्तार कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।