मस्तूरी
सूरज सिंह-मस्तुरी क्षेत्र के आसपास के गांवों के किसान की फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हो रहे है ।बीते मंगलवार की रात्रि में हुए तेज बारिश के साथ तूफान व ओला बृष्टि से रबी के फसल की भारी नुकसान होने से किसान काफी हतास नज़र आ रहे है।बीती रात तेज तूफान व ओले संग अधिकांश क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई। तैयारी की ओर बढ़ रही धान की अधिकांश फसल को बर्बाद कर बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी। तेज तूफान किसानों के लिए कहर साबित हुआ। तूफानी मूसलाधार बारिश और ओले पडने से ग्राम ईटवा निवासी किसान रामप्यारे पटेल ने बताया कि धान की फसल पूरी तरह बिछ गयी है। ओले पडने से धान के बाली मे एक भी दाना नहीं है ओलावृष्टि ने धान की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है.और भी बहुत से किसान हैं जिनकी फसल लगभग तैयार थी पर बारिश के कारण जमीन गीली होने से अब उसको काट भी नहीं सकते।