तख़तपुर
गोविंद सिंगरौल-छत्तीसगढ़ के हॉट स्पॉट जिले से आये युवक के विषय मे MKM द्वारा प्रसारित खबर पर संज्ञान लेते हुए आज युवक को क्वारंटाइन कर मेडिकल चेक-अप भी किया गया।इसमे युवक ने केवल पीठ में दर्द होने कही है।
कल MKM ने कोरबा से तख़तपुर क्षेत्र के ग्राम गिरधौना आये युवक की खबर लगाई थी ।उस खबर पर संज्ञान लेते हुए आज प्रशासन ने मेडिकल स्टाफ भेजकर युवक का मेडिकल चेकअप कराया और युवक को घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।बता दे कि दिनांक 17 अप्रैल को एक 21 वर्षीय युवक कोरबा से गिरधौना आया था।और वह लगातार गांव में घूम रहा था।लोगो ने जब इसकी जानकारी हमारे संवाददाता को दी तो MKM ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए अधिकारियों से बात की और उनके ध्यान में यह बात लाया गया।जिसके कारण आज मेडिकल स्टाफ ने आकर युवक का मेडिकल चेकअप कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया।युवक ने मेडिकल चेकअप में पीठ में दर्द होना बताया । इसमे स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ डॉ आर एस पटेल,आरएमए आर एस पटेल, सुपरवाइज़र जी आर राजपूत, वाय के शर्मा,आदि उपस्थित थे।