बिलासपुर
ब्यूरो- युवा वालिंटियर्स के प्रयास की वजह से शहर एवं आसपास के गांवों से आने वाले सब्जी व्यवसायों एवं सब्जी खरीदने वाले लोगों में जागरूकता बढ़ी है। व्यवसायी एवं लोगों द्वारा अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का भी उपयोग कर रहे हैं। वालिंटियर्स शहर में अत्यावश्यक सेवाओं के सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को समझाईश दे रहे हैं। ताकि लोगों में संभावित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
बिलासपुर शहर में 50 युवाओं की वालिंटियर्स टीम तैयार की गई है। ये युवा प्रतिदिन अपनी निःस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर एवं नगर निगम बिलासपुर के संयुक्त ‘सोशल डिस्टेंसिंग जागरूकता अभियान में आज वालिंटियर्स द्वारा बिलासपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र बृहस्पति बाजार, शनिचरी बाजार, बुधवारी बाजार, महिला समृद्धि बाजार, मुंगेली नाका चैक बाजार, सीपत चैक, यदुनंदन नगर बाजार, बन्नाक चैक बाजार सिरगिट्टी, मंगला बाजार में आम जनता को जागरूक करते हुए माईक के माध्यम से सचेत करने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, वहीं बैंकों में भी वाॅलिंटियर्स नियुक्त किये गये हैं। ये वालिंटियर्स 24 अप्रैल तक प्रतिदिन सेवा देंगे। इस जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन वालिंटियर्स के साथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक महारैली शहर में निकालकर ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ पर वृहद कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। आज के इस कार्य में मुख्य रूप से श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक रेडक्रास, राजीव छुरा, आदित्य पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, मुकेश मानिकपुरी एवं अन्य वालिंटियर्स अपनी सेवाएं दी।