बेलगहना
रविराज रजक-पुलिस जहाँ लॉक डाउन में घूमने वालोंं से सख्ती सेेे निपट रही है।उसका मानवीय पक्ष भी लोगों के सामने दिखाई दे रहा है। बेलगहना पुलिस ने बेलगहना आए ग्रामीण जनों को सब्जियां वितरित कर अपना मानवीय पक्ष प्रदर्शित किया है ।
बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में आज सब्जी का वितरण किया गया किओस्क बैंक में आए हितग्राहियों को बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा ने अपने स्टाफ के लोगों के द्वारा सब्जी का वितरण किया। हमारे रिपोर्टर रविराज रजक ने जब चौकी प्रभारी बेलगहना से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दूरस्थ गांव से लोग जनधन खाते से अपने पैसे निकलवाने के लिए बेलगहना आए हुए हैं। अब बड़ी तादाद में यह लोग पैसा निकलवाने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर खड़े हुए थे तो लोगों ने बताया कि उन्हें सब्जी भाजी और राशन की दिक्कत हो रही है। तो चौकी प्रभारी ने तत्काल अपने स्टाफ को भेजकर लोगों को सब्जी मुहैया कराया बेलगहना के ग्रामीण जनों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है ।