मस्तूरी
सूरज सिंह– लॉक डाउन में घर बैठना जिन लोगों को नहीं सुहा रहा है अरे यायावर बंद सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन कानून अपना काम भी कर रहा है मस्तूरी पुलिस ने आज ऐसे ही लोगों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज किया है।
लगातार समझाईश और कार्यवाही के बाद भी लोग अकारण सड़कों पर निकालना नहीं छोड़ रहे हैं। इसलिए पुलिस को अब कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं ।कोरोना संक्रमण को लेकर मस्तूरी पुलिस द्वारा लगातार लोगों को समझाया जा रहा है। तथा धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने, सार्वजनिक जगह पर बिना मास्क या किसी कपड़े से मुंह नाक को ढके नही निकालने हेतु आग्रह किया जा रहा है ।परंतु क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा बार-बार नियमों की अनदेखी की जा रही है।। अनावश्यक बिना सुरक्षा उपाय के क्षेत्र में आवारापन किया जा रहा है, जिस पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के द्वारा थाना क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया । क्षेत्र में बिना वजह और बिना सुरक्षा उपाय जैसे- मास्क व गमछे के बिना घूमते पाए गए लोगों पर धारा 144 के उलंघन पर कार्यवाही की गई।इस कार्य के लिए थाना प्रभारी के द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया है जिसमें कुल 5 प्रकरण मिला है।
1 राजेश गुप्ता बिना मास्क लगाए स्टेट बैंक के पास भीड़ को इकट्ठा करके खड़ा था।
2 आनंद सूर्या के द्वारा बिना मास्क लगाए घर निर्माण करवाई की जा रही थी,जिसमें धारा 144 का उल्लंघन करते पाया गया
3 सुरेंद्र कुमार वाणी बिना मास्क लगाए यूको बैंक के बाहर भीड़ लगा कर खड़ा था।
4 धीरज करियारे जोंधरा चौक पर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए घूम रहा था।
5 चंद्रहास टंडन स्टेट बैंक के पास बिना मास्क लगाएं भीड़ लगाकर खड़ा हुआ था।
इन सब पर मस्तूरी थाना प्रभारी ने धारा 188,269 भादवि एव छ ग पब्लिक हेल्थ 1949 की धारा 72 (1) के तहत कार्यवाही किया है।जिसमे सी आर नेताम प्रदीप यादव टोप सिंह कमलेश्वर शर्मा धर्मेंद्र साहू रोशन पटेल की महति भूमिका रही।