लॉक डाउन में बिना तामझाम एओएल ने की लोगो की सहायता!

बिलासपुर

ब्यूरो-लॉक डाउन में लोगो के हाथ दुसरो की सहायता के लिए आगे बढ़ना हमारे सामाजिक सौहार्द्र का परिचायक है।साथ ही आजकल इस परिपाटी में इसका दिखावा भी होने लगा है। लेकिन बिलासपुर एओएल ने बिना किस तामझाम के लोगो को सहायता पहुंचाई है।

लॉक डाउन पीरियड में अन्य लोगो और संस्थाओं की तरह आर्ट ऑफ लीविंग परिवार बिलासपुर जिला ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक राशन और अन्य सहायता सामग्री पहुंचाया है।लेकिन इसका दिखावा या प्रचार नही किया है।इस संस्था ने मेन्द्रा में 14 ,अटल आवास बहतराई में 35, इंदिरा विहार के पास 8 परिवारों को राशन सामग्री की सहायता की। इसी तरह अटल आवास बहतराई स्टेडियम के पास 46 जरूरतमंद परिवारों को,इमली भाटा इंदिरा विहार के 5 परिवारों को राशन सामग्री दिया।ग्राम भरारी परसदा में 26 परिवारों को , सकरी में 7 परिवारों को राशन दिया ।बिनौरी काठाकोनी के इटा भट्ट्ठा में बाहर से आए 14 परिवारों के मजदूरों को चावल आटा दाल तेल नमक आलू प्याज दीया गया । इन सभी कार्यों का नेतृत्व जिले के आर्ट ऑफ लिविंग के क्रमिक प्रभारी प्रितपाल सिंह के द्वारा किया गया । जबकि अन्य सहयोगियों में तखतपुर से मनीष सोनी और कांटा कोनी सेे हमीदा रही।

उपरोक्त के अलावा घनश्याम शुक्ला, रमेश प्रजापति, राजा कौशिक, अश्वनी भाई,शिव, मेहर पात्रे,रमेश प्रजापति, घनश्याम शुक्ला,पुष्कर अग्रवाल, सोनू पटवा, गौरी राजेश्वरी ने भी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *