तख़तपुर
गोविंद सिंगरौल– भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सकरी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने हर्षिता पांडेय के घर पर जयंती मनाई। इस अवसर पर बहतराई के ग्रामीणों ने पीएम केयर फंड में 5101 रुपये की राशि जमा कराया ।
विधान सभा तखतपुर के भाजपा नेत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के मुख्य सलाहकार श्री मती हर्षिता पाण्डेय द्वारा अपने गृह पर 14 अप्रेल 2020 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर पूजा -आरती व पुष्प अर्पित कर पूरे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। इस अवसर पर लॉक डाउन नियम का पालन करते हुए बिलासपुर नगर निगम के पार्षद दिलीप कोरी , भाजपा सकरी मंडल अध्यक्ष बी आर महोबीया , भाजपा सकरी महामंत्री अश्वनी साहू , पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि मेहर ने भी पूरे विश्व को जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं की ।इस अवसर पर ग्राम बहतराई के समस्त जागरूक ग्रामीणों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए पी एम केयर फंड में 5101/रु . पाँच हजार , एक सौ , एक रु .की सहायता राशि जमा की गई , जिसमें बीरज यादव , हरीशचंद्र साहू , दिनेश कौशिक , मनोज बिर्कौ , राजेश्वर भोसले , आशीष निर्मलकर , इतवारी साहू , अतुल साहू , सरजू कौशिक , व्यास साहू , रमाशंकर साहू , सुमंत कौशिक आदि का विशेष सहयोग रहा ।