लोरमी के अंग्रेजी शराब दुकान के किनारे लगी आग,बड़ी घटना टली

तख़तपुर

ब्यूरो- लोरमी के अंग्रेजी शराब दुकान के किनारे नगर पंचायत के डम्प कचरे में आग लगने से बड़ी दुर्घटना टल गई।लेकिन अंग्रेजी शराब दुकान के अंदर रखे कार्टून इसकी चपेट में आ गए।हालांकि शराब की कुछ पेटियों के जलने की भी आशंका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोरमी झझपुरी रेहुँटा रोड़ स्थित मणि कंचन केंद्र जहाँ लोरमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक की कचरा को डम्प किया जाता हैं ।मणिकंचन केंद्र व अंग्रेजी शराब दुकान दोनो एक दूसरे के नजदीक है।इसी डम्प कचरे के ऊपर से 11 केवी तार भी गुजरा है।आज संभवतःइसी तार की वजह से डम्प कचड़े में आग लग गयी।धीरे-धीरे यह आग पास ही के अंग्रेजी शराब दुकान तक पहुंच गयी और दुकान के अंदर रखे कार्टून में आग लग गयी।साथ ही कुछ शराब की पेटियां भी जल जल गई।आग की सूचना पर पुलिस, आबकारी विभाग व नगर पंचायत के कर्मचारी पहुंच गए लेकिन वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुपस्थित रहे ।आग के बढ़ते हुए रूप को देखते हुए दमकल को सूचना दी गयी। समय रहते मौके पर दमकल पहुची जिससे आग पर काबू पा लिया गया है।फिर हाल नगर प्रशासन द्वारा इकठ्ठा कराये गये कचरा राख में तब्दील हो गई हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *