कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने दिया सीएम फण्ड में एक दिन का वेतन

बिलासपुर

ब्यूरो- सहकार8 बैंक के धान उपार्जन केंद्रों में कार्यरत प्रदेश भर के कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने एक दिन के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री के नाम खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को सौंपा है।

कोरोना में सरकार के द्वारा दी जा रही सहायता में प्रदेश की जनता और कर्मचारी भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।इसी प्रकार का सहयोग प्रदेश कंप्यूटरऑपरेटर संघ ने प्रदेश भर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की सहमति दी है।इसके लिए संघ ने एक पत्र खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को सौंपा है।इस पत्र में जानकारी दी है कि प्रदेशभर में कार्यरत 2048 कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन से एक दिन का वेतन कुल 9 लाख 40 हजार की कटौती करते हुए मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा करने की सहमति दी जाती है।सभी कार्यरत ऑपरेटरों के वेतन से कटौति कर राहत कोष में जमा करने की कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *