मस्तूरी
सूरज सिंह– लॉक डाउन अवधि में शराब के दुकान भी बंद है इसका फायदा अवैध शराब बनाकर बेचने वाले उठा रहे हैं ।और लगातार शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। इस दौरान वे शराब को मनमानी दामों पर भी बेच रहे हैं पुलिस लॉक डाउन में लोगों को नियंत्रित करने के साथ-साथ इन शराब कोचियो पर भी कार्यवाही कर रही है इसी तरह की कार्यवाही मस्तूरी पुलिस द्वारा की गई है।
मस्तुरी क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से बहुत ज्यादा शराब बेचे जा रहे हैं ।इन शराब कोचियों का मस्तुरी पुलिस अच्छे से खबर ले रही है ।मस्तूरी पुलिस आए दिन इनके ऊपर कार्यवाही कर रही है ।देश प्रदेश एवं राज्य में लाक डाउन होने की वजह से सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें बंद है ,जिससे मदिरा प्रेमी मदिरा के लिए तड़प रहे हैं।कही भी उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।जिसके कारण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर दलाल लोग भारी सक्रिय थे । मस्तूरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लावर में 7.5 लीटर कच्ची महुआ शराब मस्तूरी पुलिस ने जप्त की है। लाक डाउन के दौरान शराब दुकान बंद होने से कच्ची महुआ शराब की बड़ी मात्रा को क्षेत्र में खपाने का प्रयास किया जा रहा था ।मुखबिर के सूचना पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह अपने टीम के साथ मिलकर घेराबंदी कर ग्राम पंचायत लावर के मदन खूटे के घर से 7.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया और उन्हें आबकारी एक्ट के तहत धारा लगाकर कारवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में मस्तूरी थाना स्टाफ के प्रदीप यादव, कमलेश्वर शर्मा ,दीपक साहू, रोशन पटेल, धर्मेंद्र साहू,सबका सराहनीय योगदान रहा।