बिलासपुर
ब्यूरो-जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।व्यक्ति ने किन कारणों से फांसी लगाई यह अभी अज्ञात है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम मुलमुला निवासी चतुर भैना उम्र 60 प्रति दिन की तरह रामायण सीरियल देख कर छिरही तालाब नहाने को निकला था, और अज्ञात कारणों से मुलमुला बरछा स्थित छिरहि खार पर बबूल के पेड़ पर करीब 12 बजे के बीच फांसी के फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । जहाँ पर इस व्यक्ति में अपने आप को फांसी लगया है वह महज मेन रोड से कुछ ही दूरी पर है बाकी दिनों में इस रास्ते मे काफी भीड़ भाड़ रहता लेकिन अभी लॉक डाउन की वजह से सड़क सुना है जिसका इस व्यक्ति ने फायदा उठा कर भरे दोपहर में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर मुलमुला पुलिस मौके पर पहुच कर शव को नीचे उतार कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम केलिय पामगढ़ सी एच सी भेज दिया है। घर वालो से कारण जानने की कोसिस की जा रही है।