मस्तूरी
सूरज सिंह-लोग कोरोना आपदा में राशन और भोजन उपलब्ध कराकर सामाजिक सहायता कर रहे है।लेकिन सौम्य रंजीता समाज के गरीब तबके की महिलाओं और लड़कियों को मासिक समस्या के समय काम आने वाली जरूरी चीज पहुंचकर नया काम किया है।उन्होंने बिलासपुर के 100 लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया है।
कोरोना महामारी के लॉक डाउन के चलते गरीबों के काम धंधे बंद हो गए है।ऐसे में राशन बड़ी मुश्किल से खरीद ने वाले लोग महिलाओं की मासिक समस्या के लिए जरूरी सामान कहाँ से खरीदें ।इसी जरूरत को समझते हुए समाज सेविका सौम्य रंजीता ने बिलासपुर के अलग अलग क्षेत्रो में जाकर सेनेटरी पैड का वितरण किया। ने । एक नई उड़ान जैसे मुहिम को संचालित कर रही सौम्य रंजीता ने बताया कि जब से लॉक डाउन लगा है तब से उनके दिमाग में यह बात थी कि ऐसी माताएं बहने जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। जो रोजी मजदूरी करते हैं वह मासिक धर्म के उपयोग में लाने वाले पैड कैसे खरीदेंगे। क्योंकि उनका रोजगार तो पूर्ण बंद है एवं इस वक्त पूरे पर्यावरण पर कहीं ना कहीं वायरस का प्रभाव देखा जा रहा है। तो निश्चय ही इस परिस्थिति में मासिक धर्म के समय पैड का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक हो चुका था। इस सोच को साकार करने के लिए सीएमपीडीआई की महिला मंडल के सहयोग से आज शहर के विभिन्न ऐसी जगह जहां रोजी मजदूरी करने वाले लोग रहते है। ऐसी जगह पर जाकर उन समस्त माताओं बहनों को 100 सेनेटरी पैड 100 साबुन और लगभग 100 मास्क का वितरण किया,जिस में मुख्य रुप से सहयोग प्राप्त हुआ देबाजनी मिश्रा का ।सौम्य रंजीता बताती हैं, यह समय है हम सब को एकजुट होकर रहने का है। और उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने घर में रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें और अपने परिवार का ख्याल रखें।