तख़तपुर
ब्यूरो-जरहांगांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की अलग अलग पांच घटनाओं का खुलासा कर दिया है ।इस सिलसिले में जरहागाँव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जरहागाँव थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करने के लिएपुलिस अधीक्षक मुंगेली के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जिविशा मुंगेली के मार्गदर्शन पर थाना जरहागांव द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 18-19 मार्च के दरम्यान रात्रि में बरेला निवासी ज्ञान प्रकाश अग्रवाल पिता घनश्याम अग्रवाल के हनुमान राइस मिल में अज्ञात चोर द्वारा सेंध मारकर ऑफिस में रखी दो नग मोबाईल सैमसंग व ओप्पो कंपनी का मोबाईल , दो नंग मोटर की चोरी हुई थी। इसके अलावा इसी राईस मिल में 06 अप्रैल को ऑफिस मे रखे कागजात को फाड़ दिए थे । कुछ नहीं मिले पर वापस चले गए थे ।6 अप्रैल को अभिषेक अग्रवाल पिता मोहनलाल अग्रवाल निवासी बरेला की सिद्धि राइस मिल में सेंध मार कर दीवाल में बनी आलमारी गलेन्डर मशीन जिसकी कीमत लगभग 2000 रुपये को चोरी कर ले गए थे । राधेश्याम ध्रुव पिता केजहा ध्रुव बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 व 6 मार्च के रात्रि मे पंजाब नेशनल बैंक के पीछे सब्बल मार कर चोरी करने का प्रयास किया गया था।वही 2 मार्च को लोकेश सिंह पिता गोयल बिसेन की आस्था राइस मिल में खिड़की को काटर मशीन से ग्रिल को काट कर लगभग 4000 रुपये की समान चोरी किए थे।जिसमे सभी मामलो मे आरोपियो मे करण कश्यप पिता चंद्रेश कश्यप उम्र 19 साल, संजय उर्फ संजू यादव पिता फुलसिंह यादव उम्र 22 साल , दल्ला उर्फ अश्वनी यादव पिता कलेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष तीनो साकिन ग्राम भठली खुर्द थाना जरहाॅगाव से कड़ी पूछताछ किया गया । पूछताछ में तीनों ने 5 स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया ।जिसे अलग-अलग 457 ,380 ,511 धाराओ के तहत दिनांक 8 -04-2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।इस कार्यवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती कविता ध्रुर्वे ,सहायक उप निरीक्षक पोखन सिंह ठाकुर,भुवन चतुर्वेदी, प्रकाश साहू , अतुल सिंह,अजय शिवहरे, गिरिराज , जितेंद्र साहू, मनोज टंडन, गम्मन मारकंडेय की अहम भूमिका रही ।