मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-मस्तूरी थाने में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आरोपी के विरूद्ध मस्तूरी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया गया है।यह मामला साप्ताहिक बाज़ार बन्द कराने के दौरान विरोध पंर दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30-03-2020 को मस्तूरी में साप्ताहिक सब्जी बाजार लगी हुई थी जिसे व्यवस्थित कर भीड़ किए बिना लोगो को सब्जी लेने हेतु मुनादी कर लोगो से आग्रह किया जा रहा था लोग भी सहयोग भी कर रहे थे ।दोपहर 12-00 बजे मस्तूरी पुलिस सब्जी बाज़ार बन्द करा रही थी। इसी दौरान घनानंद विश्वकर्मा पिता करम लाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम मस्तूरी जो बाजार में पहले से उपस्थित था ।लोगो को बाजार में कुछ और देर रुकने को प्रेरित करने लगा तथा भीड़ बढ़ाने का कार्य करने लगा ।उक्त आरोपी का कृत्य भादवि 188 तथा महामारी अधिनियम के धारा 3 का विरुद्ध पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118/200 धारा 188 भादवि महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।