मुख्यमंत्री राहतकोष में विधायक ने दिया एक माह का वेतन,अन्य लोग भी आये आगे!

तखतपुर

ब्यूरो

तखतपुर-कोरोना के कारण विषम परिस्थितयो में लोगो की सहायता के लिए जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक और कर्मचारी संगठनों सहित आमजनों का भी सहयोग मिलना शुरू हो गया है।तखतपुर विधायक रश्मि सिंह नेअपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहतकोष में दे दिया है।

कोरोना से लड़ाई में अब समाज की एकता और जागरूकता स्पष्ट दिखाई देने लगा है।यद्यपि कुछ नासमझ अब भी लॉक डाउन का पालन नही कर रहे है।लेकिन इससे हमारे सामाजिक परिवेश में सहायता के लिए उठ रहे हाथों की अनदेखी नही किंज सकती।आज तखतपुर विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने के वेतन को दान कर दिया है।और कहा है कि इस कठीन परिस्थितियों में हमे सरकार के साथ हर तरह से खड़े रहना है।यदि अनुशासन की बात हो तो हर निर्देशो का कड़ाई से पालन करना चाहिए ।तो वही जिससे जितना हो सके सहायता भी करनी चाहिए।

वहीं महामाया ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने ट्रस्ट के सदस्यों स्व चर्चा कर मुख्यमंत्री राहतकोष के लिए 5लाख 11 हजार और रेड क्रॉस सोसाइटी फण्ड में 1लाख 11 हजार की राशि का चेक जारी करवाया है।

इसी तरह जिलापंचायत सदस्य और संचार सकर्म सभापति जितेंद पांडेय और संचार सकर्म सदस्य ममता धनजय क्षत्री ने भी अपना अपना एक एक महीने का मानदेय मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा करने का निश्चय किया है। तखतपुर की वार्स 9 की पार्षद परमजीत कौर हूरा ने अपना दो महीने का मानदेय देने का निश्चय किया है। तो नगर के व्यवसायी शाहिद ऐबानी ने अपने पिता उस्मान भाई की स्मृति में 51000 का चेक कलेक्टर को देने का निश्चय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *