मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-मस्तुरी ब्लॉक के थाना पचपेड़ी पुलिस का अनोखा कार्यवाही 144 धारा तोड़ने वाले लोगों को मैं समाज का दुश्मन हूं मैं घर पर नहीं रहूंगा मैं नहीं सुध रूगा का पोस्टर पकड़ाकर कर रहे हैं कार्यवाही
बिलासपुर पचपेड़ी कोरोना महामारी के चलते पूरे जिले को लॉकडाउन करने का फरमान जारी किया जा चुका है और लोगो से अपील की जा रही है कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक घरों में ही रहे। लेकिन आम लोगो पर इसका ज्यादा पड़ता नजर नही आ रहा है।लोग किसी न किसी बहाने सड़को पर घूमने निकल जा रहे है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने आवश्यक सेवाओ और वस्तुओं की पूर्ति के लिए समय सीमा का निर्धारण कर दिया है जिसमे सब्जी, फल, अनाज, डेली नीड्स, मोबाइल सर्विसेज, बैंकिंग के लिए सुबह 9 से 3 बजे तक का निर्धारण किया गया है वही दुग्ध सेवा दो पालियों में सुबह 7 से 10 व शाम 5 से 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उक्त समय अवधि के बाद अगर कोई पालन नही करता तो उस पर भा.द.स.1860 की धारा 188 के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी