बेलगहना
रविराज रजक
बेलगहना-कोरोना के संकट के कारण घर मे लॉक डाउन हुए लोगो विशेषकर गरीब परिवारों को राशन और अन्य जरूरी सामानों के लिए परेशानी के सामना करना पड़ सकता है।इसके समाधान के लिए युवा वर्ग और सामाजिक संगठन आगे आ रहे है।बेलगहना में भी ऐसे ही कुछ युवक सामानों की घर पहुंच सेवा का बीड़ा उठाने को तैयार हैं।
बेलगहना के कुछ युवा कोरोना संकट में लोगो को राशन और अन्य जरूरी चीजों के लिए भटकना न पड़े इसके लिए आगे आये है । और घर पहुंच सेवा देने के लिए अपना मोबाइल नंबर जारी किया है ।जिसमे कॉल कर घर में सुरक्षित रहते हुए रोजमर्रा की चीज प्राप्त कर सकते हैं।बेलगहना और आस पास के लोग नीचे लिखे नम्बरों पंर कॉल कर घर बैठे सामान प्राप्त कर सकते हैं।
रविराज रजक (मीडिया रिपोर्टर एवं पंच ग्राम पंचायत बेलगहना) 7987185891
रवि गुप्ता (रविकोचिंग क्लासेस बिलासपुर ) 8319403388
कपिल जायसवाल (उपसरपंच ग्राम पंचायत बेलगहना) 9098159439
अमित अग्रवाल बेलगहना 79 8762 7550