तखतपुर
ब्यूरो
तखतपुर- प्रदेश भर में लागू लॉक डाउन का असर दिन भर नगर के मुख्य मार्ग और चौक चौराहों पर दिखाई दिया।लेकिन शाम होते ही सब्जी बाजार में भीड़ जमा हो गयी ।इसे देखते हुए पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने निर्णय लिया कि सब्जी बाजार खुली जगह में स्थानांतरित कर कुछ नियमो के तहत लगाया जाए,जिससे ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो।और आज पुलिस ने नगर पालिका जनप्रतिनिधियों के साथ सबको समझाइश दिया।
कोरोना के चलते जनता कर्फ्यू के बाद छत्तीसगढ़ सरकार का तखतपुर नगर के नागरिकों ने सहर्ष समर्थन दिया और किराना, मेडिकल सब्जी आदि की दुकानों को छोड़ बाकी सभी बन्द रहे। इसके कारण सड़के और चौक चौराहों में लगभग वीरानी सी छाई रही।लेकिन सुबह और शाम सब्जी बाजार में लगी भीड़ ने पुलिस और प्रशासन सहित नगर के जन प्रतिनिधियों के कान खड़े कर दिये।सुबह थोक सब्जी बाज़ार और शाम को चिल्हर सब्जी बाज़ार में लोगो की भीड़ दिन भर के लॉक डाउन पर पानी फेरता दिखाई दिया।
इसे नियंत्रित करने के लिए नगर प्रशासन ने अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास और तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल के नेतृत्व में चिल्हर सब्जी मार्केट पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं को आगामी 31 मार्च तक मक्कड़ काम्प्लेक्स के पीछे की गली में सब्जी बाज़ार नही लगाने का निर्देश दिया। सब्जी विक्रेताओं को समझाया कि यह सहयोग सबके जीवन और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।सब्जी विक्रेताओं ने भी कुछ प्रश्नों के साथ सहयोग के लिए तैयार हो गए।
सांस्कृतिक भवन के पास लगेगा सब्जी बाजार
पुलिस की समझाइश के दौरान सब्जी विक्रेताओं के द्वारा नए स्थान के विषय मे पूछे जाने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास ने बताया कि उनके लिए सांस्कृतिक भवन के पास व्यवस्था की जा रही है।कल दिनांक 24 मार्च से 31 मार्च तक सब्जी विक्रेता सांस्कृतिक भवन के पास सब्जी बाजार लगाएंगे। इनमें भी कुछ सीमाएं रहेंगी,जिसमे लोगों की भीड़ इकट्ठी नही होना प्रमुख रहेगा।
हुज्जत करने वालो पर हुई कार्यवाही दर्ज हुआ एफआईआर
कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम आम जनता की सुरक्षा के लिए है।यदि इससे कुछ दिन व्यापार प्रभावित भी होता है तो लोगो को इसे समझकर सहयोग देना चाहिए।लेकिन हमारे बीच कुछ लोग है जो छोटे से लाभ के लिए पूरे समुदाय को खतरे में डालने से नही चूकते है।शासन के आदेश के खिलाफ दुकान खोलकर व्यापार करने वाले ऐसे व्यक्तियों को समझाइश दी गयी मगर वे हुज्जत करने लगे ।इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एफआई आर दर्ज कर हिरासत में ले लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिकल दुकान संचालक कन्हैया संतानी शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए दुकान खोलकर रखा था ।दुकान खुली देखकर पुलिस गश्ती ने टीम उनको समझाइश देकर दुकान बंद करने को कहा ।इस पर दुकान संचालक के द्वारा हुज्जत किया जाने लगा। इसमे पास ही खड़े राहुल संतानी और हरेश संतानी द्वारा साथ दिया जाने लगा।पुलिस ने दुकान संचालक सहित सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 186,188 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।