मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-मस्तूरी जनपद के एक सचिव के हौसले एतबे बुलंद है कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर,ग्रामपंचायत की भवन में ताला जड़कर महीनों से नदारद है।इधर नियुक्त नया सचिव और सरपंच और ग्रामवासी सचिव की शिकायत लेकर मस्तूरी जनपद में शिकायत लेकर पहुंच गए है।

मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुलौनी में वर्तमान में पदस्थ सचिव बिसाहू राम पुरेना है जिससे ग्राम पंचायत सुलौनी इतना भा गया कि ट्रांसफर होने के बाद भी दूसरे सचिव को प्रभार नही दे रहा है ।उसके प्रभार नही देने से सरपंच और आम जनता को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। हद यह है कि तात्कालिन सचिव के ग्राम पंचायत भवन में ताला लगा कर चाबी ले गया। और कहा जा रहा है कि जब चाबी ही नही होगा तब बैठक भी नही होगी,और मैं किसी और को प्रभार नही दूंगा चाहे जो हो जाये। जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा सचिव को तबादला आदेश भी प्राप्त हो गया है। बावजूद इसके वह टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा है। न उसे शासन प्रशासन का भय है न ही वह आला अधिकारियों की सुनने के मूड में है। वह सिर्फ अपनी ही सुनना चाहता है और सुनता है। उसको आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है ।सचिव के अड़ियल रवैये के चलते गांव में पंचायत का पूरा काम ठप पड़ा हुआ है। एपीएल का कार्ड भी नहीं बट पा रहा है और न ही मनरेगा का काम सुचारु रुप से चल पा रहा है।

वहीं इस पूरे मामले में सचिव बिसाहू राम पुरैना का कहना है कजब तक उसे जिला पंचायत बिलासपुर से ट्रांसफर के लिए आदेश प्राप्त नहीं होगा तब तक वह पदभार नहीं छोड़ेगा।
वहीं इस पूरे मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी डीआर जोगी का कहना है कि
ग्रामीणों द्वारा वर्तमान सचिव बिसाहू राम पुरैना के नाम से शिकायत किया गया है कि वह ग्राम पंचायत में अपना रौब दिखाते हैं और पूर्व में किए गए कार्यों का हिसाब किताब भी नहीं दे पा रहे हैं,और बहुत सी अनियमितताएं हैं। इसलिए इनके जगह पर मोहित राम बर्मन को पंचायत का प्रभार दिया गया है आगे जो भी उचित कार्यवाही होगी वह किया जाएगा।
