गोड़ाडीह के ग्रामीणों ने एक साथ मनाया होली!

मस्तूरी

सूरज सिंह

मस्तूरी-मस्तूरी से लगे ग्रामपंचायत गोडाडीह में लोगो ने परंपराओं के साथ होली का त्यौहार मनाया।सभी ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाया।

रंगो के त्यौहार होली को ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के ग्रामीणों ने बड़े ही धूमधाम व खुशनुमा माहौल मैं मनाया इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में सभी पंचों व गांव के गणमान्य नागरिकों ने पूरे गांव में भ्रमण किया और एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दी और रंग लगाए ग्राम पंचायत में नए सरपंच के आने से एक अलग ही उत्साह गांव के लोगों में नजर आया जहां सभी ने एक स्वर में महिला व पुरुष सबने हर्षोल्लास के साथ होली मनाई सालों से चली आ रही प्रथा को। नवनिर्वाचित सरपंच। भुनेश्वरी, जगदीश यादव ने। समाप्त करते हुए। होलिका दहन के पास जहां महिलाओं को जाना वर्जित था इस प्रथा को तोड़ते हुए वहीं गांव के समस्त महिलाओं को। होलिका दहन के पास ले जाकर होली मनवाइ इस दौरान सभी महिलाओं ने सभी महिलाओं को रंग गुलाल लगाएं गांव के सभी महिलाओ ने जाकर। होलिका दहन के पहले पूजा आरती की गांव के। सभी घर में जा जाकर। होली की बधाई व मिठाई बाटे गए जिसमें ग्राम पंचायत गोडाडीह सरपंच पंच एवं समस्त। ग्रामवासी। उपस्थित रहे। बंदे भारद्वाज। शंकर भारद्वाज। पन्नालाल दिव्या। जगदीश्वर यादव। जयकुमार लहरें। सुरेश भारद्वाज लक्ष्मेंदर राय दिलीप भारती। समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *