Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

नगर पालिका को नींद से जगाने पार्षद ने लिखा पत्र!

  • Posted on February 19, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तखतपुर

डेस्क

घरों से कचरा इकट्ठा कर नगर को स्वच्छ बना लेने के सपने देख रही नगर पालिका को नींद से जगाने के लिए वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद ने पत्र लिखकर सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाने के अलावा नगर के परमेश्वरी सरोवर के व्यवस्थित संचालन की मांग की है।अपने पत्र में पार्षद ने सार्वजनिक प्रसाधनों की सफाई नही होने के मुद्दे को उठाया है।

तखतपुर नगर पालिका के कर्मचारियों के स्वच्छन्द रवैये के कारण नगर के सार्वजनिक स्थानों की सफाई नही हो पा रही है।इस मुद्दे को लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद ईश्वर देवांगन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा है।इसमें पार्षद ने मांग की है कि तखतपुर नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड एवं पोस्ट ऑफिस रोड में बनाये गए प्रसाधन की विगत 1 सप्ताह से सफाई नहीं हुई है।सफाई नही होने के कारण उक्त प्रसाधन गृह के साथ आस पास भी दुर्गंध का फैलने के कारण निवासरत व्यापारी एवं आम नागरिकों को असुविधा हो रही है।इसके पीछे उन सफाई कर्मियों की स्वेच्छाचारिता और लापरवाही है जिन्हें इनकी सफाई का जिम्मा सौंपा गया है।

इसी तरह परमेश्वरी सरोवर गार्डन के संचालन में भी मनमानी किंज रही है।लोग प्रतिदिन सुबह शाम सरोवर के गार्डन में टहलने जाते हैं ।मगर पिछले के सप्ताह से गार्डन में ताला लटका हुआ है। इसके पीछे कार्यालय की उदासीनता भी है,क्योंकि इस गार्डन में नगर पालिका में चुनकर पहुंचे जन प्रतिनिधि के परिवार जन भी जाते है।लेकिन गार्डन के बंद होने की जानकारी होने के बाद भी कार्यालय से देख रेख करने वालो की कोई खोज खबर नही ली गयी है।प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे खुलने वाला गार्डन में 1 सप्ताह से ताला लटक रहा, परिणाम स्वरूप प्रतिदिन सुबह सैर करने वाले पर्यटक निराश होकर उल्टे पांव लौटने पर मजबूर हो रहे हैं।

अपनी स्वेच्छाचारिता और लापरवाही से लोगो को तकलीफ में डालने और सुविधाओं से वंचित करने वाले ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है।

Post navigation

चाचा की भतीजे के हाथों हत्या, परिजनों ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट से पीएम कराने की जताई इच्छा!
थोक में जारी हुए संविलियन आदेश

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI