तखतपुर
डेस्क
तखतपुर- संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643 जयंती समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन तखतपुर में गुरु नानक भवन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि आशीष जी ठाकुर जी विधायक तखतपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा मुन्ना श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में वंदना बाला सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष नगर पालिका तखतपुर पार्षद गण अमरिका कृष्ण कुमार साहू, शिव देवांगन, कैलाश देवांगन ,सुनील आहूजा, लक्ष्मी यादव ,पुष्पा नरेंद्र रात्रि, मुकीम अंसारी थे।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200216-WA0032-1024x576.jpg)
कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद आये हुुुयेे अति क्यों का पुष्प हार और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।अपने स्वागत भाषण में प्रदेश महासचिव परदेसी राम लहरी जी ने समाज की बात को मंच पर रखा।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200216-WA0029-1024x576.jpg)
अतिथि उद्बोधन में मुख्य अतिथि रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि इस समाज में निरंतर कई वर्षों से जयंती एवं सामाजिक कार्यक्रम करते आ रहे हैं। यह समाज के लिए एक अच्छा संदेश है। से प्रदर्शित होता है कि समाज एकजुट है और अपनी उन्नति के लिए संगठित होकर प्रयास कर रहा है। आयोजन समाज में जागरूकता लाने की एक बहुत अच्छी पहल है। समाज में शिक्षा को उच्च महत्त्व देना अति आवश्यक है। अब आपके समाज में लोग पहले से काफी शिक्षित है। आपके समाज के जो नवयुवक हैं उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने में अपना काफी भूमिका निभाई हैं। आप लोगों की जो मांग है ,भवन में लेट बाथ,अतिरिक्त कक्ष , किचन शेड, बिजली फिटिंग का एवं पानी की जो व्यवस्था है उसको भी पूरा करूंगी।समाज की जो भी बात रहेगी उसे मैं समय समय पर पूरा करूंगी।
उद्बोधन में वंदना बालाजी ठाकुर उपाध्यक्ष नगर पालिका तखतपुर ने कहा समाज में एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत है और एकजुटता से ही विकास संभव है जो आज मेहर समाज में दिख रहा है आप सभी का जो समाज के प्रति लगाव और संगठन में होने के एक ललक है यह और दूसरों को मार्गदर्शन स्वरूप है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200216-WA0019-1024x576.jpg)
कार्यक्रम में समाज के प्रदेश महासचिव परदेसी राम लहरी ,मेहर समाज के कोषाध्यक्ष राकेश मेहर,महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला रात्रि , नया समाज युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अतुल चितौड़िया , किशोर कनौजिया ,कन्हैया लहरी ,सुरेश डांडेकर ,राकेश लहरे , रानी बघेल ,रविंद्र मेहर, लक्ष्मी मेहर , तेजराम लहरी , रघुनंदन करमाकर , रवि मेहर , अश्वनी करमाकर ,रामकिशन सेमर , शंकरलाल सेमर,प्रकाश केलकर , विष्णु ऑडियो ,पत्रिका बघेल , दशरथ लाल सेमर , मोनू सिमर, तेजराम लहरी, लक्ष्मीनारायण मेहर , धनीराम मेहर, श्याम रतन मेहर ,सुखदेव शिवiरे , राज सेमर एवं समाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।