अपने बयानों के लिए अक्सर हल्के में लिए जाने वाले राहुल गांधी को मोदी ने लोकसभा में ट्यूब लाइट कह दिया। तो अब आध्यात्मिक और योग गुरु श्री श्री रविशंकर ने उनके मोदी को युवा डंडे मरेंगे वाले बयान पर एक नई संज्ञा दे दी है।श्री श्री रविशंकर ने दर्शक के एक प्रश्न के जवाब में राहुल गांधी को जोकर की संज्ञा दे दी और उनकी बातों को गंभीरता से नही लेने की बात कही।
देखें वीडियो
दरअसल इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में एक युवती ने श्री श्री रविशंकर से राहुल गांधी के “ प्राधनमंत्री मोदी को युवा डंडे से मारेंगे “ ,वाले बयान पर उनकी राय पूछी थी।जिसके जवाब में श्री श्री ने कहा कि वे किसी राजनेता के बयान पर कोई टिप्पणी नही करेंगे ।मगर युवती को हिदायत दी कि राहुल गांधी की इस को गंभीरता से नही ले ।आगे उन्होंने कहा कि जोकर को जोक करने का समय भी देना चाहिए।
इसके बाद एंकर रजत शर्मा ने श्री श्री से कहा कि काँग्रेस के नेताओ को बहुत चिंता होती है।कुछ रास्ता बात सकते है कि लीडर को कैसे सुधारा जा सकता है?तो श्री श्री ने बिना मांगे सलाह नही देने की बात कही।