गुप्ता समाज की महिलाओं ने मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस

“माता पिता का सम्मान करना ही सच्ची सेवा”

तखतपुर

संतोष ठाकुर

तखतपुर -आज के इस युवा वर्ग के लव -अफ़ेयर की मानसिकता के बीच माता-पिता के प्रति प्रेम और आदर काम होता जा रहा है।इसी बदलते परिवेश में माता-पिता का महत्व बताने और उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने तखतपुर गुप्ता समाज की महिला समृद्धि समूह ने मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया।

रतनपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज समृद्धि महिला मंडल के तत्वाधान में नगर के गुप्ता धर्मशाला में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। जिसमें बताया गया कि भगवान गणेश जी के द्वारा अपने माता पार्वती व पिता शंकर जी को बिठाकर जिस प्रकार पूजा किया गया था । उसी उदाहरण को समाज के बीच रखकर सभी को अपने माता पिता का पूजन व सम्मान करने प्रेरित किया। इस दौरान महिला समाज कि मंडली ने यह भी कहा कि माता पिता का मान बढ़ाने उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। माता पिता का सम्मान ही समाज की सच्ची सेवा है। आगे कहा कि गुप्ता समाज हर आयोजन व परम्पराओ का बखूबी निर्वहन करता है। जिसके माध्यम से सामाजिक एक जुटता व समरसता का संचार हो सके। आयोजन में सर्वप्रथम गुप्ता समाज के आराध्य देव भगवान श्री कश्यप जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। तदोपरांत उपस्थित लोगों ने अपने माता-पिता की पूजा अर्चना की। इस दौरान बच्चों ने मातृ पितृ दिवस पर मनमोहक मधुर संगीत की प्रस्तुतियां दीं।जिनमें एकता गुप्ता व प्रार्थना गुप्ता शामिल रही। इस आयोजन में रतनपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज समृद्धि महिला मंडल के समाज की संरक्षक , अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी समाज की बड़ी संख्या महिलाएं व बच्चे शामिल हुई।

……………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *