मस्तूरी
सूरज सिंह
पचपेड़ी थाना अंतर्गत बीती रात अपराधियो ने बुलंद हौसले और दुस्साहस का परिचय देते हुए ग्रामीण युवक के घर मे घुसकर मारपीट कर दिया।जब ग्रामीण युवक जान बचाकर भागा तो उसके बुजुर्ग माँ -बाप की भी पिता दिया और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस का खौफ अपराधियो के बीच से खत्म होता जा रहा है।अपराधियो का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि रात पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मचहा में गांव के देवचरण पटेल पिता बुधारू पटेल के घर शराब पी कर 15 से 20 लड़के घुस कर ताबड़तोड़ हमला कर दिए ।इससे बचते हुए देवचरण पटेल अपने आप को बचाने के लिए बाहर भागा ।तो उसके घर मे उपस्थित बुजुर्ग माँ-बाप पर हमला कर दिए। हमले से उसके माँ-बाप को बहुत चोट आई है ।घर मे मारपीट करने के साथ ही घर मे खड़े मोटरसाईकल में तोड़ फोड़कर दिया।हमले से घबराए युवक ने 112 में डायल कर पुलिस को बुलाया ।तोआरोपियों ने 112 में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया। जिससे वे भी वहां से चले गए।यूवक और उसके परिवार को रात भर डर कारण नींद नही आई ।सूबह होते ही वे पचपेड़ी थाना पहुचे जहाँ उनकी रिपोर्ट को पचपेड़ी थाना प्रभारी एम डी अनंत ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के चोटिल मा बाप को मुलाहिजा के लिए पचपेड़ी स्वस्थ केंद्र भेजा । और आगे कार्यवाही किया जा रहा है। पचपेड़ी थाना में दिए अपने आवेदन में युवक देवचरण पटेल ने भरत पटेल नीतीश पटेल बृजलाल पटेल महेंद्र पुनेश्वर पटेल गोवर्धन पटेल राजू पटेल कमलेश्वर पटेल लड़ेशरू पटेल इनके द्वारा जान लेवा हमला करना बताया है।