अजीत जोगी पहुंचे करनकापा

तखतपुर

ब्यूरो


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य मंत्री आज तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कारनकापा पहुंचे और वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल होकर कथा श्रवण किया।
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम करनकापा में स्व.हेमराज ध्रुव,चंद्रकुंवर ध्रुव,योगेंद्र कुमार ध्रुव की स्मृति और वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण की कथा सुनने और पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी आज करनकापा पहुंचे।और कथा श्रवण किया।

कथा वाचक पंडित गोकर्ण दास वैष्णव द्वारा आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ रघुवंश की कथा का प्रवचन किया गया।कथा प्रवचन करते हुए पंडित वैष्णव ने न केवल राम के जीवन चरित्र से सीखने की बात कही वरण रामायण के हर पात्र से कुछ न कुछ सीखने की बात बताई।यदि राम मर्यादा के अनुपम उदाहरण हैं तो लक्ष्मण भी भ्रातृ सेवक के उदाहरण है,हनुमान भक्त के अनुपम चरित्र है।वही भरत त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति के रूप में माने जा सकते हैं।इस तरह रामायण का हर पात्र एक आदर्श जीवन शैली का उदाहरण है।आप अपने जीवन को जिस तरह जीना चाहते है।वैसा चरित्र आपके लिए उदाहरण स्वरूप उपलब्ध है।

पंडित वैष्णव और आयोजक परिवार के द्वारा अजीत जोगी का शाल पहनकर स्वागत किया गया।करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे अजीत जोगी लगभग आधे से पौन घंटे तक कथा श्रवण करते रहे।इस अवसर पर संत राम ध्रुव,राजू,पंचराम, किसुन,रामजी ध्रुव,तीर्थराम,और समस्त ध्रुव परिवार सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *