स्व.मनहरण लाल पांडेय पुण्यतिथि पर किये गए याद!

स्वर्गीय श्री मनहरण लाल पांडेय  की है सातवीं पुण्यतिथि

भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी श्रद्धांजलि

तखतपुर

संतोष ठाकुर

नगर के भाजपा कार्यालय मे स्वर्गीय श्री मनहरण लाल पांडेय  की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई । आज उनकी पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी पुष्प अर्पित किए एवं उनके कृतित्व एवं कार्यों पर सभी ने प्रकाश डाला।कुछ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए । बता दें कि जननायक के रूप में सरल व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय ने अपने जीवन में आम आदमी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए। पूरा जीवन लगा दिया। जिससे आम आदमी उन्नत रहे। समृद्ध रहे और क्षेत्र विकास करता रहे। अविभाजित मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित स्वर्गीय पांडेय। आज भी अपने कार्यकर्ताओं के बीच जिंदा है। जो प्रेरणा बनकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं ।

स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय  की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमती हर्षिता पांडेय ने याद करते हुए कहा -तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्व एवं प्रदेश में अलग पहचान रखने वाले स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय ने जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रारंभिक से पूर्ण कालीन दौर में अपना व्यक्तित्व जिया। जो लोगों के लिए प्रेरणादाई रहा। तखतपुर क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया। बिजली पहुंचाकर लोगों के घरों को रोशन किया। अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ एवं परिकल्पना इनकी ही देन है। किसान और नागरिक जीवन को समृद्ध बनाने के लिए काफी कुछ उन्होंने किया अपने कार्यकर्ताओं के लिए हर समय तैयार रहने वाले स्व. पांडेय प्रेरणादाई व्यक्तित्व के धनी रहे उनकी सरलता की मिसाल सभी देते हैं ।स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय की पूंजी उनके कार्यकर्ता थे। जिनके दम पर वह पूरे क्षेत्र का विकास करने के लिए लगे रहते थे । उनके जाने के बाद जो पारिवारिक पृष्ठभूमि में जिम्मेदारी मिली। उसका निर्वहन मैं ईमानदारी से कर रही हूं। और करती रहूंगी। मुझे विरासत में कार्यकर्ताओं की पूंजी मिली है। जिनके माध्यम से मैं क्षेत्र की सेवा करते रहूंगी ।

इस अवसर पर तखतपुर मंडल अध्यक्ष , गनियारी मंडल अध्यक्ष, सकरी मंडल अध्यक्ष, विजयपुर मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ भाजपा जनों ने अपने-अपने विचार रखे। श्रद्धांजलि के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डॉ. चरण नर्सिंग होम में सभी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर   त्रेतानाथ पांडेय मंडल अध्यक्ष, कृष्णकुमार साहू, घनश्याम कौशिक, बी आर महोबिया, संतोष कश्यप, दिलीप तोलानी, नैनलाल साहू  ,राजेश सोनी, ईश्वर देवांगन ,कोमल, सुनील कौशिक, हरीश तिवारी, ऋषिमुनि पटेल, लव पांडेय ,लालजी यादव, अवधेश शुक्ला, ज्ञान सिंह ठाकुर ,नरेंद्र रात्रे, शिव देवांगन, राजकुमार यादव ,जनक राम प्रजापति, दिलीप कोरी, सुरेश शर्मा, माधो देवांगन ,इस्लाम अंसारी ,सुरेश पांडेय, ज्ञानदीप पांडेय, विशाल ठाकुर, जीवन पांडेय, बसंत सोनी ,गिरधारी कुकरेजा, सुरेश पाठक, संजय शर्मा ,अमित सोनी ,संदीप साहू, ओंकार सोनी,  अशोक गुप्ता, तिलक देवांगन ,शंकर सोनी ,सुरेश पांडेय, डॉ. नवीन पाली, अजय यादव, अमित यादव ,संतोष अवस्थी ,जीजू गुप्ता ,जलेश्वर कौशिक ,चंद्रकुमार साहू, एवं श्रीमती नीरू विस्ट  , सरोज केरकट्टा ,उषा देवी गुप्ता, सुनीता बंजारे, कुमारी साहू, रीतू पनागर ,लक्ष्मी साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *