उपाध्यक्ष ने बांटे सफाई कर्मियों को कम्बल

तखतपुर

संतोष ठाकुर

नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने नगर पालिका तखतपुर के सफाई मित्र महिलाओं को कंबल भेंट कर उनका सम्मान किया। नगरपालिका तखतपुर के पूरे 15 वार्ड में सफाई मित्र बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। चाहे धूप हो सर्दी हो गर्मी हो या बारिश हो हर मौसम में भी बिना रुके अपने जवाबदारी निभा रही हैं ।और लोगों को स्वच्छ रहने में मदद कर रही हैं । इधर पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए और और सफाई मित्र कर्मचारियों को इससे राहत मिल सके इस पर एक अच्छी पहल करते हुए तखतपुर नगरपालिका के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बालासिंह आज सुबह-सुबह उनसे मिली। और सभी महिला सफाई मित्रों को एक-एक कंबल वितरण की ।उनके इस वितरण पर सफाई मित्रों ने कहा कि पहली बार इस तरह का अभिनव कार्य नगरपालिका के उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह के द्वारा किया गया है ।हम उनके आभारी हैं ।वही श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि लोगों की तकलीफ में यदि हम भागीदार बन सकें और उन्हें कुछ राहत दिला सके तो यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात होगी ।मेरी पहल यही होगी कि हर लोगों के सुख-दुख का भागी बन सकूं और जरूरत के मुताबिक उनका मदद कर सकूं ।तथा समय-समय पर उनके कामों में भी यदि सहयोग की आवश्यकता है तो भी मैं कर सकूंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *