हाइवा ने स्कूली वैन को मारी टक्कर दो की हुई मौके पर मौत।

तख़तपुर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो में लगे भारी वाहन काल बनकर घूम रहे हैं।आज एक हाइवा ने स्कूली वैन को सामने से ठोक दिया , जिसमे वैन के ड्राइवर सहित सवार स्कूल संचालिका की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस और सूत्रों से प्राप्त जनकारी के अनुसार तख़तपुर टिकरीपारा निवासी सीता देवांगन पिता स्व.गंगाराम देवांगन अपने भाई के साथ मिलकर बेलपान में स्कूल संचालन करने के साथ ही उसमें पढ़ाती भी थी।आज दोपहर स्कूल की छुट्टी करने के बाद वैन क्रमांक सीजी 10 एफए 3104 से सह शिक्षिका रूबी ठाकुर पिता धनीराम के साथ तख़तपुर वापस आ रही थी कि राजाकापा निगारबन्द के बीच तख़तपुर से बेलपान की ओर जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 10 ए एस 5701 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जोरदर टक्कर मार दिया ।टक्कर इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वैन का चालक आकाश खूँटे पिता संतोष खूँटे बुरी तरह जख्मी होकर फंस गया।वही पीछे बैठी सीता देवांगन की मौके पर ही मौत हो गयी।चालक आकाश खूँटे और पीछे बैठी रूबी को ग्रामीणों सहायता से बाहर निकाला गया और 108 कि सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया और रूबी की गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफेर कर दिया गया।

टक्कर के बाद हाइवा को छिरहाकापा में छोड़ा
स्कूली वैन को टक्कर मारने के बाद हाइवा चालक घटनास्थल से हाइवा को लेकर फरार हो गया और ग्राम पंचायत पूरा के आश्रित ग्राम छिरहाकापा के पास छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया।ज़िज़ ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।फिलहाल चालक फरार है और उसकी पतासाजी की जा रही है।

50 मीटर तक पीछे धकेला
आज हुए वैन और हाइवा की टक्कर में प्रत्यक्षदर्शी के बताए अनुसार हाइवा की स्पीड इतनी थी, कि आमने सामने टक्कर के बाद हाइवा, वैन को लगभग 50 मीटर तक पीछे की धकेलता ले गया।इससे वैन के तक परखच्चे उड़ने के साथ सामने का केबिन भी पूरी तरह चिपक गया जिससे ड्राइवर उसी में फंस गया और उसे ग्रामीणों ने सब्बल की सहायता से वैन को तोड़कर निकाला।घायलों को भी स्लाइडर डोर तोड़कर निकालना पड़ा ।

मामले की जांच करती पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *