कोटा बी ई ओ के सघन दौरा से कर्रा संकुल के दर्जनों स्कूल समय से पहले बन्द मिले।

कोटा बी ई ओ के सघन दौरा से कर्रा संकुल के दर्जनों स्कूल समय से पहले बन्द मिले।*
एक ओर जहां राज्यभर के विद्यालयों में छात्र छात्राओं के उपलब्धि आकलन के लिये बतौर अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सह मूल्यांकन कार्य चल रहा है । सुबह 9 बजे से परीक्षा संचालित हो रही है, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ एम एल पटेल द्वारा कर्रा संकुल में हुए औचक निरीक्षण से जानकारी मिला कि यहां के संकुल समन्वयक रामरतन भारद्वाज सहित कर्रा संकुल के दर्जनों स्कूल के शिक्षक समय से पूर्व गायब रहे ।तथा दर्जनों शालाएं बन्द मिले। संकुल के स्कूलों में रंग रोगन व प्रिंटरिच वातावरण का पूर्णतया अभाव मिला। जबकि हाल ही में हुए 27 नवम्बर प्रधान पाठकों की विकास खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर शाला समय,स्वच्छता, रंग रोगन,प्रिंटरिच वातावरण निर्माण पर जोर देते हुए इस आशय का गम्भीरता से पालन करने आदेशित किया गया था। बन्द मिले स्कूलों के सभी स्टाफ को शोकाज नोटिश जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब देने कहा गया है। समय सीमा में संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है। इस दौरान सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम एल साहू भी साथ में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर रविराज रजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *