नगर में चुनावी बैठकों का दौर जारी,पाले बदलने की हुई शुरुआत

तख़तपुर
राकेश मिश्रा

हेड नगर में चुनावी बैठकों का दौर जारी,पाले बदलने की हुई शुरुआत

रिपोर्ट
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक और प्रत्याशी चयन पर मंथन शुरू हो गया है।आज दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक आयोजित किया।बीजेपी के लिए खास बात यह रहा कि तख़तपुर के वार्ड 3 से कांग्रेस पार्षद ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल का साथ ले लिया है।
तख़तपुर नगरपालिका के चुनाव के मद्देनजर आज ब्लॉक कांग्रेस चयन समिति की बैठक प्रभारी हरीश परसाई की उपस्थिति में आयोजित किया गया।इसमे वार्ड समिति से प्राप्त आवेदित अभ्यर्थियों के नामो पर गहन चर्चा की गई और जिन वार्डो में एक से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।उन नामो में से चर्चा उपरांत कुछ नाम छांटकर जिला कांग्रेस चयन समिति को भेजा गया है,जहाँ से ये नाम राज्य समिति के पास जाएगी और प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।आज ब्लॉक लेवल पर चयन समिति का काम पूरा किया गया और जिला समिति को नाम भेजे गये है।एक दो दिन में जिला से चयनित नाम राज्य समिति के पास चला जायेगा जहां प्रत्याशियों के नाम फाइनल किये जाएंगे।
आज की बैठक में 15 वार्डो की चयन समिति ने अपनी अपनी सूची ब्लॉक समिति को दी ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका में कुल 6 वार्डो में एक ही आवेदन आये है।इससे जिन वार्डो में सिंगल नाम है उन वार्ड के प्रत्याशी निश्चित हो चुके हैं।जिन वार्डो से एकल नाम है उनमें वार्ड1, वार्ड दो वार्ड 6 वार्ड 8 वार्ड 10 वार्ड 11 है जहां एकल नाम आए हैं अन्य मार्गों में आवेदकों की संख्या 1 से अधिक होने के कारण ब्लॉक समिति ने कुछ नामों को चयनित किया है और जिला समिति के पास भेजा है आज की इस बैठक में नगर पालिका तखतपुर के चुनाव प्रभारी हरीश परसाई के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह ठाकुर,आतमजीत सिंह मक्कड़, नट्टु जायसी, बसंत गुप्ता, सुरेश ठाकुर, भूपेंद्र सिंह हूरा,चंद्रप्रकाश देवांगन सहित अभ्यर्थी उपस्थित थे।

बीजेपी ने तोड़ा कांग्रेस का पार्षद

चुनाव के नजदीक आते ही राजीनीतिक डालो।में तोड़ फोड़ शुरू हो गया है ।आज भाजपा की बैठक भाजपा कार्यालय पांडेय बाड़ा में आयोजित किया गया ।इस बैठक में वार्ड 3 से वर्तमान कांग्रेस पार्षद ज्ञान सिंह ने अपनी पत्नी के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि यह मोदी जी के कार्यशैली का कमाल है कि भाजपा की सदस्य संख्या 11 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ हो गयी है।आज हमारे दलीय परिवार में कांग्रेस की रीति नीति से असन्तुष्ट और मोदी और रमन की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी की सदयता ले रहे है।हम उनका स्वागत करते हैं।पार्षद ज्ञान सिंह और उनकी पत्नी को फूल माला पहनाकर और सदयता रसीद काटकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई।इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को यह कहा गया कि नगरीय निकाय चुनाव में व्यक्ति चुनाव नही लड़ेगा। हमे व्यक्ति को नही छाप को देखना और जीताना है।टिकट चाहे जिसे भी मिले हमे पार्टी के लिए काम करना है।और नगर में बीजेपी का ही अध्यक्ष बनाना है।बैठक का संचालन प्रदीप कौशिक ने किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय, संतोष कश्यप, नैन लाल साहू, दिलीप तोलानी,कृष्ण कुमार साहू, ओमकार सोनी, मोनू सेमर, कोमल ठाकुर, राजेश सोनी, अजय देवांगन, महेंद्र पाण्डेय, लव पांडेय उपस्थित थे।

अपने बीजेपी प्रवेश के अवसर पर ज्ञान सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओ की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।साथ ही राज्य सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है ।जबकि बीजेपी की कार्यशैली राष्ट्रीयता से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी और डॉ रमन सिंह से प्रभावित हुआ हूँ ।इस लिए मैं बीजेपी की सदस्यता ले रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *