बिलासपुर
टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर जिले के तखतपुर में सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।विद्यालय की ओर से निकाली गई गणतंत्र रैली में छात्र उल्टा तिरंगा लेकर घूमता रहा लेकिन शिक्षको ने न तो छात्र के तिरंगे पर ध्यान दिया और न ही उसे सीधा कराया।वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच कराए जाने की बात कही है।
देश में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े जोश और उत्साह से मनाया गया ।इस अवसर पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय से छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर देश भक्ति और राष्ट्र और राष्ट्रीय चिन्हों के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया।मगर तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों की लापरवाही से राष्ट्र के गौरव का प्रतीक तिरंगा राष्ट्रीय पर्व के दिन ही अपमानित होता रहा ।दरअसल तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा नगर में गणतंत्र रैली निकाली गई थी।छात्र छात्राओं के हाथ में तिरंगा था और वे पूरे जोश से देशभक्ति की अलख जगाने वाले नारे और गीत उच्चारित कर रहे थे ।मगर इस दौरान विद्यालय के लापरवाह शिक्षको ने ध्यान ही नहीं दिया की उनकी रैली में आगे आगे चल रहे छात्र के हाथ में लहरा रहा तिरंगा उल्टा लगा हुआ है।छात्र उल्टे तिरंगे को लेकर पूरे नगर का भ्रमण करता रहा ।शिक्षक भी छात्रों को अनुशासित करते हुए साथ साथ चल रहे थे ।मगर शिक्षको ने तिरंगे को ध्यान देकर सीधा कराने की जहमत नहीं उठाई और छात्र उल्टे तिरंगे के साथ रैली के साथ विद्यालय पहुंच गया।अब इसके बाद भी स्कूल में तिरंगा सीधा कराया गया या नहीं यह तो नहीं मालूम लेकिन पूरे नगर में।जिसने भी छात्र के हाथ में तिरंगा झंडा उल्टा लगा हुआ देखा शिक्षको की लापरवाही को कोसते रहे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कामेश बैरागी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर के जुलूस में तिरंगा झण्डा उल्टा लगाकर नगर भ्रमण किया गया। इसकी जानकारी नही है।जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी।