1000 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन गिरफ्तार।

बिलासपुर

राजीव दुबे

विलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 1000 बोतल प्रतिबंधित कोडिंग सिरप की जप्त की है नारकोटिक्स और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गई सिरप की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है।

बिलासपुर पुलिस की सिविल लाइन थाने और नॉरकोटिक्स सेल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों से 1000 बोतल प्रतिबंधित प्रोटीन युक्त सिरप जब्त किया है।आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई सिरप की कीमत डेढ़ लाख बताया जा रहा है।इसके अलावा एक कार और बाइक भी जब्त किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबर से सूचना मिली थी कि दो युवक एक मोटरसाइकिल में बजरंग कांप्लेक्स के पीछे इमलीपाड़ा रोड से प्रतिबंधित कफ सिरप परिवहन कर रहे हैं। खुद इसकी सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संदेही ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।घेराबंदी करते हुए मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 ए जेड 9289 में सवार युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई ।

उन्होंने अपना नाम मनीष साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 21 निवासी सदर बाजार जांजगीर और शुभान खान पिता सुलेमान खान उम्र 20 वर्ष निवासी मस्जिद मोहल्ला जांजगीर चांपा बताया।उनके पास रखे कार्टून से 200 नग प्रतिबंधित कोडी नियुक्त सिरप कोडिवार बरमाद किया गया।युवको ने कफ सिरप को बलौदा निवासी प्रणव दत्त पांडेय से खरीदना और कार में और भी कफ सिरप रखकर महाराणा प्रताप चौक के पास अन्य ग्राहकों को बिक्री हेतु संपर्क करने की जानकारी दी।आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम महाराणा प्रताप चौक ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंची, जहां एक कार में 8 कार्टून में कुल 800 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप कोडिवार प्रणवदत्त पांडेय से जब्त किया गया। आरोपी प्रणव दत्त से पूछताछ पर उसने बताया, कि उक्त सिरप को उत्तराखण्ड देहरादून से ट्रांसपोर्ट से लाया है, और अलग अलग ग्राहकों को बेच रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सिरप, बाइक व कार समेत कुल 7,10000 रू का सामान जब्त किया है, और तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *